श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर स्थित कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र के मंडी गदेरे के पास जमीन को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
जानकारी के अनुसार ये विवाद साल 2008 का है. जिसको लेकर विवाद चल रहा है. 54 नाली भूमि में तीन खेत विवाद का कारण बने हुए हैं. आरोप है कि एक व्यक्ति उस जमीन को हथियाने का प्रयास कर रहा है, जिससे अन्य 170 खाता धारक नाराज हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनोत्री धाम पहुंचे DM मयूर दीक्षित, पैदल मार्ग का किया निरीक्षण
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति जमीन को कब्जाना चाहता है और जमीन पर बिना किसी की अनुमति के तार बाड़ लगा रहा था, जबकि उस जमीन के 170 खाता धारक हैं. वहीं व्यक्ति का कहना है कि उस पूरी भूमि का वो अकेला हिस्सेदार है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया है.