पौड़ी: भारत सरकार की ओर से राजस्व विभाग के सभी अभिलेखों को डिजिटल करने की शुरुआत की गई है. जिसके लिए मॉडर्न रिकॉर्ड रूम तैयार किए जा रहे हैं. वहीं पौड़ी जनपद में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है. जनपद पौड़ी में 13 तहसीलें हैं, जिसमें 10 तहसीलों में मॉडल रूम तैयार किए जाएंगे. जिसमें अभिलेखों को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड कर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. इस माह तक जनपद में चार रिकॉर्ड रूम बनकर तैयार हो जाएंगे.
पढ़ें- महाभारत के युद्ध में इस पौधे से किया जाता था घायलों का इलाज, आज अस्तित्व मंडरा रहा खतरा
दरअसल, सभी राजस्व विभागों में सालों पुराने अभिलेखों को सुरक्षित रखना संभव नहीं है. इसको देखते हुए इन अभिलेखों को डिजिटल करने की शुरुआत की गई है. जिसके लिए GIS कंपनी की ओर से राजस्व विभाग में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम बनाने का काम किया जा रहा है. जिसमें राजस्व विभाग के सभी अभिलेखों को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जा रहा है. साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी जा रही है, जिससे आने वाले समय में कर्मचारी इसमें काम कर सकें.
अपर जिलाधिकारी पौड़ी एस.के बरनवाल ने कहा कि भारत सरकार की ओर से राजस्व विभाग में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम बनाए जा रहे हैं. जबकि जनपद पौड़ी की 13 तहसीलों में 10 मॉडर्न रिकॉर्ड रूम बनाए जाएंगे जिसमें की 8 रिकॉर्ड रूम बनाए जाएंगे और दो रिकॉर्ड रूम लंबित पड़े हुए हैं जो कि आने वाले समय में बनकर तैयार होंगे. उन्होंने बताया कि इस माह तक चार्ट रिकॉर्ड रूम बनकर तैयार हो जाएंगे. इस माह के अंतिम तक 4 रिकॉर्ड रूम में काम भी शुरू हो जाएगा और उनका लक्ष्य है कि अगले महीने तक बाकी 4 भी शुरू हो जाएंगे, जिससे कि जनता को काफी सुविधा भी मिलेगी.