श्रीनगर: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने श्रीनगर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित भाजपा सरकार में रहे सभी विधानसभा अध्यक्षों की निष्पक्षता से जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में रहे विधानसभा अध्यक्ष यशपाल आर्य, गोविंद सिंह कुंजवाल की भी जांच की जाए. अगर कोई गलत करता है तो उसको सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर से नियुक्तियां हुई हैं तो ये बेरोजगार युवाओं के हक पर डाका डालना हुआ. जिसे राज्य की जनता माफ नहीं करेगी. धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा अध्यक्षों को दिए जाने वाले विशेष अधिकार समाप्त कर दिए जाने चाहिए.
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के बाद बनने वाला प्रदेश रहा है. लेकिन अब जिस तरह से भर्तियों में धांधली की बात सामने आई है, ये बता रहा है कि किस तरह से उत्तराखंड हाकम मॉडल की तरफ आगे बढ़ रहा है. हॉकम मॉडल पर प्रदेश को आगे बढ़ाने में भाजपा के राजनेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये बता रहा है कि प्रदेश सही दिशा में जाने के बजाय विपरीत दिशा में जाकर प्रदेश के युवाओं का भविष्य खराब किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामले में CM धामी से मिले चयनित अभ्यर्थी, 'मुलाकात' को लेकर कांग्रेस ने घेरा
श्रीनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर देश भर में 5 माह तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है. इस यात्रा में 3 हजार किलोमीटर से ज्यादा की पैदल यात्रा की जाएगी. यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोड़ना है. उत्तराखंड में भी इसकी जोर शोर से तैयारी की जा रही है. इसके लिए उन्हें भी जिम्मेदारी दी गयी है. वे कार्यकर्ताओं से मिलकर यात्रा को सफल बनाने की अपील भी कर रहे हैं.