श्रीनगर: धारी देवी मंदिर में जहां नवरात्रि के दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती थी, वहीं कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर को भक्तों के लिए बंद कर दिया है. लेकिन मंदिर समिति द्वारा सोशल मीडिया के जरिए धारी देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना भक्तों को ऑनलाइन दिखाई जा रही है. हर दिन सोशल मीडिया पर लाइव धारी देवी की आरती श्रद्धालुओं को दिखाई जा रही है.
आज रामनवमी के दिन मंदिर में चलने वाली पूजा-अर्चना और अनुष्ठान विधिवत रूप से मंदिर के पुजारी कर रहे हैं. मंदिर में श्रद्धालु भले ही न आ रहें हों, लेकिन मंदिर में पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाई जा रही है.
इस मंदिर में मां धारी देवी की तस्वीर लेने की मनाही है. इसके पिछे की मान्यता है कि मां धारी देवी की तस्वीर खीचना वाले की मृत्यु हो जाती है. लेकिन वक्त बदलने के साथ-साथ आज कोरेना वाइरस के कारण भक्तों को मां के लाइव दर्शन मंदिर के पुजारी करवा रहे है.
पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में एक और मौत, 24 घंटों में सामने आए 437 नए मामले
मंदिर के पुजारियों ने बताया कि नवरात्रों में होने वाली पूजा अर्चना मंदिर में विधिवत रूप से की जा रही है. उन्होंने बताया कि जैसे ही परिस्थितियां ठीक होंगी मंदिर के कपाट विधिवत रूप से खुलेंगे.