श्रीनगर: कालीमठ, उखीमठ और विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर मां भगवती धारी देवी की डोली यात्रा श्रीनगर पहुंची. श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना की. वहीं, प्रसाद वितरित कर डोली रात्रि विश्राम के लिए कंडोलिया मंदिर चली गई.
पढ़ें- श्रद्धालुओं ने मां धारी देवी डोली यात्रा का किया भव्य स्वागत, सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद
धारी देवी डोली यात्रा ईस्ट देव सेवा समिति की ओर से गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के भ्रमण पर निकली है. इस दौरान डोली ने रुद्रप्रयाग संगम में स्नान भी किया और आज डोली पौड़ी कंडोलिया मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी. वहीं, 14 फरवरी को डोली यात्रा कोटद्वार रुकेगी जिसके बाद 16 फरवरी को डोली यात्रा हरिद्वार में गंगा स्नान करेगी. साथ ही 18 फरवरी से 24 फरवरी तक डोली गाजियाबाद, नोएडा दिल्ली भक्तों को दर्शन देगी.
डोली यात्रा के संयोजक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सेमवाल ने बताया कि देश की सुख समृद्वि के लिए यात्रा निकाली जा रही है. इसके साथ-साथ अगले साल ये यात्रा इससे भी भव्य होगी, जिससे विश्व का कल्याण हो सके. उन्होंने बताया कि आज डोली पौड़ी कंडोलिया में रात्रि को विश्राम करेगी और कल कोटद्वार के लिए रवाना होगी.