पौड़ी: श्रीनगर विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार भगवा पताका लहराने के बाद आज डॉ धन सिंह रावत पाबौ पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर डॉ धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा का भ्रमण कर मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले चोपड़ियों, कोटली, छानी, पाबौ समेत एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जीत के लिए धन्यवाद दिया.
डॉ धन सिंह रावत ने कहा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वे लगातार विधानसभा के मतदाताओं के पास जाकर आभार व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा लगातार दो बार चुनाव जीतने के बाद भी वे मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हैं. धन सिंह रावत ने कहा केंद्रीय नेतृत्व जो फैसला लेगा, वह पूरी पार्टी को मान्य होगा. इस मौके पर उन्होंने कहा लोगों ने एक बार फिर से छल कपट की राजनीति को छोड़कर विकास के नाम पर वोट किया है.
पढे़ं- हरीश रावत बोले- कैसे सोनिया जी की चेहरे की तरफ देखूंगा! कितना विश्वास था उनका मुझ पर
धन सिंह रावत ने कहा इस बार भी भाजपा की सरकार में लोगों के हितों से जुड़े कार्य होंगे. भाजपा की सरकार पहले की तरह इस बार भी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य करने को संकल्पबद्ध है.
उन्होंने कहा श्रीनगर विधानसभा में इस बार और अधिक विकास कार्य किये जाएंगे. उन्होंने कहा पिछली सरकार में बतौर उच्च शिक्षा मंत्री उन्होंने पूरे जिले के शत प्रतिशत विद्यालयों को चटाई मुक्त कर फर्नीचर मुहैया कराए थे. इस बार भी शिक्षा और अन्य बुनियादी जरूरतों को तवज्जो दी जाएगी.