पौड़ी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिल्ली दंगों की भेंट चढ़े पौड़ी के रौखड़ा चाकीसैंण निवासी दलबीर सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद और सांत्वना दी. इस दौरान धन सिंह रावत ने दलबीर के परिजनों का आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ खड़ी है.
पत्रकारों से बातचीत में धन सिंह रावत ने कहा कि दलबीर के परिजनों के साथ उनकी संवेदना है. दिल्ली दंगों के दौरान मारे गए लोगों के प्रति भी उनकी संवेदना है. सरकार दलबीर के परिजनों के साथ खड़ी है. उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता होगी तो हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्वामी शिवानंद ने देवभूमि को बताया असुरों की भूमि, कहा- प्रकृति से हो रही छेड़छाड़, दूंगा बलिदान
बता दें कि दिलबर सिंह नेगी का क्षत-विक्षत शव 26 फरवरी को दिल्ली के ब्रह्मपुरी में बरामद हुआ था. दलबीर इलाके की एक मिठाई की दुकान पर काम करता था. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नेगी की हत्या के आरोप में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.