पौड़ीः कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पित्रसैंण न्याय पंचायत में भीड़ा हस्यूड़ी पंपिंग पेयजल योजना का भूमि पूजन किया. इस पेयजल योजना का निर्माण करीब 12 करोड़ 96 लाख की लागत से किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस योजना से पित्रसैंण न्यायपंचायत के तहत आने वाले 28 गांव लाभान्वित होंगे.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि काफी समय से क्षेत्र के लोग इस योजना की मांग कर रहे थे. लोगों की मांग और उनकी जरूरत के अनुसार ही भीड़ा हस्यूड़ी पंपिंग पेयजल योजना का भूमि पूजन किया गया है. जल्द ही क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ भी मिलने लगेगा. जिससे क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी. इस दौरान ग्रामीणों ने भीड़ा हस्यूड़ी पंपिंग पेयजल योजना का भूमि पूजन करने पर उनका आभार जताया.
उन्नयन योजना के तहत 150 युवाओं किया जाएगा चयनः मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना (Udyman Khiladi Upgradation Scheme) अगर रंग लाई तो आने वाले दिनों में पौड़ी जिले के 150 युवाओं का चयन उदीयमान खिलाड़ियों के रूप में किया जाएगा. जिसे लेकर डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने ने बताया गया कि योजना के तहत जिले में 150 बालक व बालिकाओं का चयन बैटरी टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा.
डीएम जोगदंडे ने बताया कि बेहतर संचालन के लिए विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन भी किया जाएगा. इस कार्य को जल्द ही शुरू किया जाना है. डीएम ने रेखीय विभागों को आगामी 3 अगस्त से इस योजना को न्याय पंचायत स्तर पर शुरु करने के निर्देश जारी किए हैं. चयनित उदीयमान खिलाड़ियों को 1500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृति के रुप में दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में खेल विभाग की बड़ी पहल, उभरते खिलाड़ियों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए
उन्होंने बताया गया कि उदीयमान खिलाड़ियों का चयन न्याय पंचायत, नगर पंचायत, ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका के बाद जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति के माध्यम से जिला स्तर के लिए किया जाएगा. इसके लिए बालक व बालिका वर्ग में आठ से नौ वर्ष से लेकर अलग-अलग आयु वर्ग में निर्धारण किया गया है.
क्या है बैटरी टेस्टः खेल गतिविधियों की दक्षता को नापने के लिए फिजिकल फिटनेश बैटरी टेस्ट का प्रावधान होता है. इसके तहत ऊंची कूद, उठक-बैठक, पुशअप, 3 सौ मीटर दौड़ और 1.5 किमी दौड़ के जरिए खिलाडि़यों की दक्षता का परीक्षण किया जाता है.