श्रीनगर: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सोमवार को श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनआईटी निर्माण को लेकर महिला थाने में अधिकारियों की बैठक ली. सुमाड़ी पहुंच कर वीर पंथ्या दादा के स्मारक का भूमि पूजन भी किया. उन्होंने आधिकारियों को 4 माह में स्मारक बनाने के निर्देश दिए.
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही सुमाड़ी को पंथ्या दादा के साथ-साथ एनआईटी के स्थाई परिसर के रूप में तोहफा मिलने जा रहा है. इन दोनों का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जो भी समस्या है उसका जल्द निराकरण किया जाएगा.
इस मौके पर ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा मंत्री से सुमाड़ी की सड़क चौड़ी करण, खेल मैदान और सुमाड़ी स्कूल के जीर्णोद्धार की मांग की. जिसपर मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वे फरवरी माह में गांव आकर सभी समस्याओं को लेकर वार्ता कर निदान करेंगे.
पढ़ें- पुलवामा के शहीद मोहन लाल को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार, 5 पुलिसकर्मी भी होंगे सम्मानित
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद धन सिंह रावत ने एनआईटी निर्माण के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने एनआईटी अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रीनगर में अस्थाई रूप से बनाई जा रही एनआईटी का निर्माण जल्द करें. उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखें. उन्होंने विद्युत विभाग और पेयजल विभाग को सुमाड़ी के स्थाई परिसर के लिए बिजली पानी के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए भी कहा. साथ में सुमाड़ी के लिए दो लेन सड़क के बारे में भी चर्चा की.