श्रीनगर: गढ़वाल राइफल में तैनात जवान से अभद्रता मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने श्रीनगर गढ़वाल थाने में तैनात हेड मोहर्रिर सुरेश रतूड़ी को सस्पेंड कर दिया है. इस दौरान उन्हें पौड़ी पुलिस लाइन में अटैच करने के आदेश हुए हैं.
बता दें कि 30 आआर में तैनात गढ़वाल राइफल में तैनात जवान ने श्रीनगर पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान का भाई विक्रम भंडारी सड़कक में नशे की हालत में उत्पात मचा रहा था. जिस कारण पुलिस उसे थाने ले आई थी.
बताया जा रहा है कि इस मामले में विक्रम के परिजनों को भी जानकारी दी गयी थी. जिसपर विक्रम का फौजी भाई और मां कोतवाली आये थे और उन्होंने भी कोतवाली पहुंचकर उत्पात मचाया था. हालांकि, इसके बाद विक्रम के परिजनों ने लिखित माफीनामा भी पुलिस को दिया था.
पढ़ें- कल केजरीवाल ने देहरादून में की थी बड़ी रैली, आज कोरोना संक्रमित होकर हुए आइसोलेट
वहीं, बीते दिनों इस मामले में सेना के जवान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें वह श्रीनगर पुलिस पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगा रहा था. वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए अब डीजीपी में श्रीनगर थाने के हेड मोहर्रिर को सस्पेंड कर दिया है.