कोटद्वार: पिछले काफी दिनों से खोह, सुखरो और मालन नदी से लगातार अवैध खनन की शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी. इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाया, जिससे क्षेत्र के खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
पिछले एक महीने से उपजिलाधिकारी द्वारा खोह, सुखरो और मालन नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है, जिसके चलते खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, बीती रात को उपजिलाधिकारी ने एक टीम गठित कर छापेमारी की, इस दौरान अवैध खनन में लिप्त 10 टैक्टर ट्रॉली सहित 2 डंपर सीज किए गए. वहीं, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं, ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ भी चोरी और एमबी एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून: नकली करेंसी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
वही, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि पकड़े गए सभी ट्रैक्टरों को खेती के लिए परमिट दिया गया था. वहीं, अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, जो आगे भी जारी रहेगी.