पौड़ीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी बिगुल बजने के बाद सभी दलों के स्टार प्रचारक इन दिनों अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. इसी तर्ज पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पौड़ी पहुंचकर आप के पौड़ी विधानसभा प्रत्याशी मनोहर लाल पहाड़ी के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की.
पौड़ी विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी मनोहर लाल पहाड़ी के पक्ष में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बीते रोज पौड़ी विधानसभा पहुंचे. पौड़ी में मंत्री गौतम ने आप प्रत्याशी मनोहर लाल पहाड़ी के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार किया और लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने जनता से संवाद करते हए कहा कि जिस तरह से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर उत्कृष्ट काम किया है. उसी तर्ज पर आप पार्टी के प्रत्याशियों को भी विधानसभा चुनाव में मौका दिया जाना चाहिए, ताकि दिल्ली की तर्ज पर यहां भी शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: हरीश रावत ने सतपाल ब्रह्मचारी के लिए किया जनसंपर्क, अनुपमा को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की मुख्य समस्याएं शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर सुधार लाने के लिए आम आदमी पार्टी से कोई बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे एक बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को मौका देकर जरूर देखें. क्योंकि आम आदमी पार्टी जो भी गारंटी दे रही है, उसको वह धरातल पर भी उतारकर दिखाएगी.