ETV Bharat / state

Delhi AIIMS के डायरेक्टर ने कोटद्वार बेस अस्पताल का दौरा किया, मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 3:22 PM IST

कोटद्वार बेस अस्पताल में मरीजों को जल्द ही दिल्ली एम्स की तरह सुविधाएं मिलने की उम्मीद है. दरअसल, दिल्ली एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास ने कोटद्वार बेस अस्पताल का दौरा किया है. उन्होंने भी माना है कि अस्पताल में सुविधाएं तो है, लेकिन डॉक्टरों और स्टाफ की कमी है. ऐसे में दिल्ली एम्स की ओर से मशीनों के संचालन के लिए सहयोग किया जाएगा.

Delhi AIIMS Director M Srinivas visited Kotdwar Base Hospital
कोटद्वार बेस अस्पताल का निरीक्षण
Delhi AIIMS के डायरेक्टर ने कोटद्वार बेस अस्पताल का दौरा किया.

कोटद्वारः दिल्ली एम्स के 12 सदस्यीय टीम ने कोटद्वार बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान एम्स डायरेक्टर एम श्रीनिवास समेत 12 डॉक्टरों की टीम ने बेस अस्पताल की सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एम्स डायरेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी है. जिसे दिल्ली एम्स के सहयोग से निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा.

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए पर्याप्त उपकरण मौजूद हैं, लेकिन मशीनों के संचालन करने के लिए टेक्नीशियन की भारी कमी है. बेस अस्पताल में मशीनों के संचालन के लिए दिल्ली एम्स अपना सहयोग देगा. उन्होंने बताया कि नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को समुचित इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. दिल्ली और एम्स ऋषिकेश के सहयोग से कोटद्वार बेस अस्पताल में टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः Pauri Health Department: लापरवाही पर डॉक्टर सहित छह कर्मियों पर गिरी गाज, किया गया इधर-उधर

वहीं, कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने एम्स दिल्ली से आए डॉक्टरों की टीम के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि एम्स डायरेक्टर श्रीनिवास ने कोटद्वार बेस अस्पताल में एम्स की भांति मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है. कोटद्वार बेस अस्पताल में गढ़वाल क्षेत्र से सबसे ज्यादा मरीज आते हैं. ऐसे में अस्पताल में रिक्त पड़े डॉक्टरों की पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.

बता दें कि कोटद्वार बेस अस्पताल में पौड़ी जिले के अलग-अलग हिस्सों से मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं. बेस अस्पताल में जिले की सबसे ज्यादा ओपीडी मरीज संख्या दर्ज होती है. यह अस्पताल बिजनौर सीमा से लगे होने के चलते नजीबाबाद और बिजनौर के मरीज भी यहां पहुंचते हैं. माना जा रहा है कि एम्स डायरेक्टर के निरीक्षण के बाद कोटद्वार बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं में इजाफा होगा. जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा.

Delhi AIIMS के डायरेक्टर ने कोटद्वार बेस अस्पताल का दौरा किया.

कोटद्वारः दिल्ली एम्स के 12 सदस्यीय टीम ने कोटद्वार बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान एम्स डायरेक्टर एम श्रीनिवास समेत 12 डॉक्टरों की टीम ने बेस अस्पताल की सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एम्स डायरेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी है. जिसे दिल्ली एम्स के सहयोग से निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा.

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए पर्याप्त उपकरण मौजूद हैं, लेकिन मशीनों के संचालन करने के लिए टेक्नीशियन की भारी कमी है. बेस अस्पताल में मशीनों के संचालन के लिए दिल्ली एम्स अपना सहयोग देगा. उन्होंने बताया कि नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को समुचित इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. दिल्ली और एम्स ऋषिकेश के सहयोग से कोटद्वार बेस अस्पताल में टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः Pauri Health Department: लापरवाही पर डॉक्टर सहित छह कर्मियों पर गिरी गाज, किया गया इधर-उधर

वहीं, कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने एम्स दिल्ली से आए डॉक्टरों की टीम के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि एम्स डायरेक्टर श्रीनिवास ने कोटद्वार बेस अस्पताल में एम्स की भांति मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है. कोटद्वार बेस अस्पताल में गढ़वाल क्षेत्र से सबसे ज्यादा मरीज आते हैं. ऐसे में अस्पताल में रिक्त पड़े डॉक्टरों की पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.

बता दें कि कोटद्वार बेस अस्पताल में पौड़ी जिले के अलग-अलग हिस्सों से मरीज स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं. बेस अस्पताल में जिले की सबसे ज्यादा ओपीडी मरीज संख्या दर्ज होती है. यह अस्पताल बिजनौर सीमा से लगे होने के चलते नजीबाबाद और बिजनौर के मरीज भी यहां पहुंचते हैं. माना जा रहा है कि एम्स डायरेक्टर के निरीक्षण के बाद कोटद्वार बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं में इजाफा होगा. जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा.

Last Updated : Mar 5, 2023, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.