श्रीनगर: देहरादून पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रिंसिपल शिव कुमार तोमर को उसके श्रीनगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बीते 13 अक्टूबर को थाना प्रेमनगर में आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. ऐसे में आज दून पुलिस ने श्रीनगर पहुंचकर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता के पिता ने थाना प्रेमनगर में दी तहरीर में बताया था कि प्राथमिक विद्यालय सिगली देहरादून के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव कुमार तोमर उनका परिचित था. जिसका उनके घर में आना जाना था. ऐसे में एक दिन आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी के अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी.
पढ़ें- संतान सुख से वंचित लोगों के लिए ये मंदिर है खास, 185 निसंतान दंपति करेंगे 'खड़ा दीया' अनुष्ठान
वहीं, इस संबंध में पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल शिव कुमार तोमर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. ऐसे में बुधवार को दून पुलिस ने आरोपी को उसके श्रीनगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है.