श्रीनगर: श्रीयंत्र टापू के आसपास रहने वाले लोगों में तब सनसनी फैल गई जब अलकनंदा नदी में एक शव बहता हुआ दिखाई पड़ा. नेशनल हाइवे पर जा रहे लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. एसडीआरएफ ने नदी में उतरकर शव को स्ट्रेचर के जरिए खाई से निकाला और मुख्य मार्ग तक पहुंचाया फिर शव पुलिस को सौंपा. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया. मृतक की पहचान राजेंद्र लाल के रूप में हुई है, जो पिछले 15 दिनों से घर से लापता था.
24 जनवरी से थे लापता: गौर हो कि, 25 जनवरी को कोतवाली श्रीनगर में राजेंद्र लाल (53 वर्ष, पुत्र बिशन उम्र निवासी डांग ऐठाना श्रीनगर) के बेटे राहुल कुमार ने पिता की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया था कि उनके पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वो 24 जनवरी सुबह 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं.
पढ़ें- कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा खोला तो मंजर देख कांप गई रूह, बोरे में मिली पैर बंधी लाश
परिवार ने की पहचान: सूचना के आधार पर शिकायत लेते हुए मामले की जांच कोतवाली श्रीनगर द्वारा की जा रही थी. मंगलवार सुबह विशाल नाम के युवक ने डायल 108 में एक अज्ञात शव की सूचना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जिसकी पहचान बाद में राजेंद्र लाल के रूप में की गई है. परिजनों ने शव को पहचान लिया है. श्रीनगर कोतवाल प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.