ETV Bharat / state

श्रीनगर में चोरों ने 2 दुकानों को बनाया निशाना, हजारों की नकदी पर हाथ किया साफ - Theft in two shops in Srinagar

श्रीनगर में चोरों ने 2 दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों की चोरी को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2023, 10:22 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उनमें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौंफ नहीं है. जिससे आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच बीते दिन चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया है. दरअसल चोरों ने दोनों दुकानें के ताले तोड़कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद दुकान स्वामियों ने घटना के संंबध में पुलिस को तहरीर दी है.

दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना: मिली जानकारी के अनुसार आम्रकुंज में बीते दिन चोरों ने नाई की दुकान और कैंटीन का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने नाई की दुकान से 4000 और कैंटीन से 30000 रुपये चोरी किए हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इससे पहले श्रीनगर के एजेंसी मोहल्ले में चोरों ने एक घर में घुसकर कपड़े, शराब की बोतलें और नकदी चोरी की थी.

ये भी पढ़ें: पिरान कलियर में पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी की सात बाइकें बरामद

देहरादून में लूट मामले में मामा- भांजे गिरफ्तार: देहरादून में बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटने के मामले का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 6 नंबर पुलिया के पास से सगे मामा -भांजे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयोग की गई बाइक को बरामद किया गया है. 27 नवंबर 2023 को पीड़िता के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि उनकी मां रेखा गोयल के कान से दो अज्ञात बाइक सवारों ने कुंडल लूट लिए हैं. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और घटना की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने हरियाणा से किया साइबर ठग को गिरफ्तार, विदेशों से जुड़े तार

श्रीनगर: पौड़ी जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उनमें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौंफ नहीं है. जिससे आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच बीते दिन चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया है. दरअसल चोरों ने दोनों दुकानें के ताले तोड़कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद दुकान स्वामियों ने घटना के संंबध में पुलिस को तहरीर दी है.

दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना: मिली जानकारी के अनुसार आम्रकुंज में बीते दिन चोरों ने नाई की दुकान और कैंटीन का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने नाई की दुकान से 4000 और कैंटीन से 30000 रुपये चोरी किए हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इससे पहले श्रीनगर के एजेंसी मोहल्ले में चोरों ने एक घर में घुसकर कपड़े, शराब की बोतलें और नकदी चोरी की थी.

ये भी पढ़ें: पिरान कलियर में पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी की सात बाइकें बरामद

देहरादून में लूट मामले में मामा- भांजे गिरफ्तार: देहरादून में बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटने के मामले का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 6 नंबर पुलिया के पास से सगे मामा -भांजे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयोग की गई बाइक को बरामद किया गया है. 27 नवंबर 2023 को पीड़िता के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि उनकी मां रेखा गोयल के कान से दो अज्ञात बाइक सवारों ने कुंडल लूट लिए हैं. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और घटना की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने हरियाणा से किया साइबर ठग को गिरफ्तार, विदेशों से जुड़े तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.