पौड़ी: शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है.आए दिन चोरियों की घटनाओं से लोगों में दहशत बढ़ गई हैं. वहीं जिला मुख्यालय में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने अब गांवों के बजाय शहरी इलाकों में लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. वहीं चोरों ने रिटायर्ड शिक्षिका के घर से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. वहीं पुलिस अब जांच में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया कि चोरी का खुलासा जल्द से जल्द कर लिया जाएगा.
चोरों ने शहर के श्रीनगर रोड के समीप एक आवासीय भवन से करीब 9 लाख रुपए की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही 11 हजार की नगदी भी उड़ा ली. भवन स्वामी व पीड़ित रजनी चंदोला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कुछ दिनों पहले दिल्ली गई थी. घर पर चोरी की घटना की जानकारी उनको पड़ोसियों ने दी. जिसके बाद वे सीधे पौड़ी स्थित अपने घर पहुंची. जहां घर में सामान फैला हुआ था और अलमारियों के लाॅक तोड़े गए थे.
बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़ते हुए लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर लिया. पीड़िता ने बताया कि वे पेशे से रिटायर्ड शिक्षिका हैं और घर में सोने के लाखों के आभूषण रखे हुए थे. बता दें कि चोरी की घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है. लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.