श्रीनगरः राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एक बार फिर मुन्ना भाई प्रकरण सामने आया है. श्रीनगर कोतवाली में फर्जी तरीके से एमबीबीएस की डिग्री पाने वाले डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी डॉक्टर वर्तमान में पिथौरागढ़ जिले में सेवारत है. मेडिकल कॉलेज में इससे पहले भी फर्जीवाड़ा कर एडमिशन लेने के मामले आ चुके हैं.
श्रीनगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि उधमसिंह नगर जिले के जसपुर निवासी मोहम्मद नसीम ने मेडिकल कॉलेज को शिकायती पत्र भेजा था. उनकी शिकायत थी कि डॉ. अमन आलम पुत्र जाहिद आलम ने वर्ष 2010 में फर्जीवाड़ा कर एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. अमन ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को बैठाकर धोखाधड़ी से यूपीएमटी परीक्षा पास की थी. अगस्त माह में मेडिकल कॉलेज की तरफ से शिकायती पत्र को कोतवाली श्रीनगर को भेजकर जांच का अनुरोध किया गया था.
ये भी पढ़ेंः कॉलेज प्रशासन ने पूर्व मेडिकल छात्र के फिंगरप्रिंट जांच के लिए पुलिस को लिखा पत्र, पुलिस ने कही ये बात
कोतवाल श्रीनगर विनोद गुसाईं ने बताया कि पत्र मिलने के बाद चौकी प्रभारी श्रीकोट एसआई लक्ष्मण सिंह कुंवर को जांच सौंपी गई. जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई. अमन ने फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था. पढ़ाई पूरी होने के बाद वह पिथौरागढ़ जिले में सेवा भी देने लगा. कोतवाल गुसाईं ने बताया कि जांच के आधार पर डॉ. अमन आलम के विरुद्ध एसआई कुंवर ने कोतवाली श्रीनगर में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना कर इस प्रकरण में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि उसकी जगह परीक्षा में कौन बैठा था?