कोटद्वार: लॉकडाउन के बीच वापस लौट रहे प्रवासियों के लिए कई विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. रिखणीखाल ब्लॉक में खनेताखाल के राजकीय इंटर कॉलेज में भी जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया है.
26 मई की देश शाम आए तूफान के कारण खनेताखाल के राजकीय इंटर कॉलेज में काफी दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 12 प्रवासियों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. प्रभारी प्रधानाचार्य ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र और फोटोग्राफ भेज कर पूरे मामले से अवगत कराया है.
यह भी पढ़ें-मोदी आरती मामला: पार्टी की फटकार के बाद राज्य मंत्री रावत हुए खामोश
पत्र की प्रतिलिपि नोडल अधिकारी खनेताखाल, राजस्व निरीक्षक ढाबखाल, ग्राम प्रधान खनेताखाल और सहायक नोडल अधिकारी को भेजी गई है.