ETV Bharat / state

कोटद्वार: तूफान आने से क्वारंटाइन सेंटर में पड़ी दरारें - क्वरंटाइन सेंटर में दरार कोटद्वारर न्यूज

26 मई की देश शाम कोटद्वार इलाके में जोर का तूफान आया था. तूफान इतना भयानक था कि क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए रिखणीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज खनेताखाल में काफी दरारें पड़ गई हैं.

kotdwar khanetakhal rikhnikhal block news , कोटद्वार पौड़ी क्वरंटाइन सेंटर समाचार
क्वरंटाइन सेंटर में आई दरार.
author img

By

Published : May 28, 2020, 11:22 AM IST

कोटद्वार: लॉकडाउन के बीच वापस लौट रहे प्रवासियों के लिए कई विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. रिखणीखाल ब्लॉक में खनेताखाल के राजकीय इंटर कॉलेज में भी जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया है.

26 मई की देश शाम आए तूफान के कारण खनेताखाल के राजकीय इंटर कॉलेज में काफी दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 12 प्रवासियों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. प्रभारी प्रधानाचार्य ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र और फोटोग्राफ भेज कर पूरे मामले से अवगत कराया है.

यह भी पढ़ें-मोदी आरती मामला: पार्टी की फटकार के बाद राज्य मंत्री रावत हुए खामोश

पत्र की प्रतिलिपि नोडल अधिकारी खनेताखाल, राजस्व निरीक्षक ढाबखाल, ग्राम प्रधान खनेताखाल और सहायक नोडल अधिकारी को भेजी गई है.

कोटद्वार: लॉकडाउन के बीच वापस लौट रहे प्रवासियों के लिए कई विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. रिखणीखाल ब्लॉक में खनेताखाल के राजकीय इंटर कॉलेज में भी जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया है.

26 मई की देश शाम आए तूफान के कारण खनेताखाल के राजकीय इंटर कॉलेज में काफी दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 12 प्रवासियों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. प्रभारी प्रधानाचार्य ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र और फोटोग्राफ भेज कर पूरे मामले से अवगत कराया है.

यह भी पढ़ें-मोदी आरती मामला: पार्टी की फटकार के बाद राज्य मंत्री रावत हुए खामोश

पत्र की प्रतिलिपि नोडल अधिकारी खनेताखाल, राजस्व निरीक्षक ढाबखाल, ग्राम प्रधान खनेताखाल और सहायक नोडल अधिकारी को भेजी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.