कोटद्वार: कोरोना वायरस के कहर के बीच कोटद्वार से थोड़ी राहत देने वाली खबरें सामने आई हैं. स्पेन से लौटा कोरोना पॉजिटिव युवक स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया है. साथ ही दुगड्डा ब्लॉक के एक गांव के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि दुगड्डा निवासी 25 वर्षीय युवक दिल्ली में नौकरी करता था. युवक फरवरी में अपने ऑफिस के काम से स्पेन गया था. बीते 14 मार्च को वह स्पेन से दिल्ली लौटा था. 17 मार्च को युवक अपने घर आया था, युवक को मामूली खांसी, जुकाम की शिकायत थी. जांच के लिए 21 मार्च को युवक का सैंपल हल्द्वानी भेजा गया था. 25 मार्च को युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में आए 33 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नाराज हुए दून के डीएम, बोले- अब होगी कड़ी कार्रवाई
साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक वार्ड को भी आइसोलेशन में रखा गया था. उसके बाद युवक की दो जांचें की गईं, दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर कण्वाश्रम स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में 14 दिन तक के लिए क्वारंटाइन किया गया था. रविवार देर शाम को डॉक्टरों की टीम ने युवक को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया.