श्रीनगर/पौड़ी: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में मंगलवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई. सभी का इलाज बेस हॉस्पिटल में चल रहा था. वहीं सिरसू ब्लॉक में मंगलवार तक 229 लोगों को कोविड के चलते होम आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि शेष 122 लोगों का बेस अस्पताल के कोविड वॉर्ड में इलाज चल रहा है.
पढ़ें- सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 घंटे में कोरोना के 30 मरीजों की मौत
मंगलवार को श्रीनगर में कोरोना के 16 नए मामले मिले हैं. चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बेस अस्पताल के कोविड सेंटर में 23 लोगों को आईसीयू में रखा गया है. जबकि 82 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि मंगलवार को कोविड संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हुई है.
एनसीसी कैडेट्स ने किया लोगों को जागरूक
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है. पौड़ी में पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ मिलकर एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. साथ उनसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.