पौड़ी: सहकारी बैंकों से जरूरतमंद लोग विभिन्न कार्यों के लिए लोन लेते हैं. समय पर लोन नहीं चुकाने पर बैंकों को वसूली करनी पड़ती है. अब जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के निर्देशों के बाद बैंक प्रबंधकों ने रिकवरी करनी शुरू कर दी है. वहीं पौड़ी ब्लॉक में विगत एक माह में बैंक की ओर से करीब 30 लाख की वसूली कर दी गई है. अभी करीब 70 लाख रुपए की वसूली करनी बाकी है.
बैंक की ओर से मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने विभिन्न लोन, होम लोन, कृषि लोन आदि लिये हुए हैं. लेकिन समय पर पैसा जमा नहीं कर रहे हैं. इसके बाद उनकी ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पौड़ी ब्लॉक में एक माह में 30 लाख रुपए की वसूली कर दी गई है. यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.
जिला सहकारी बैंक पौड़ी की ओर से बकायेदारों से पैसा वसूलने का अभियान शुरू हो गया है. वहीं बैंक के प्रबंधक आशीष मधवाल ने बताया कि बैंक के अध्यक्ष, सचिव महाप्रबंधक की ओर से मिले दिशा निर्देशों के आधार पर उनकी ओर से विगत एक माह में बकायेदारों से पैसा वसूलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने एक माह में 30 लाख वसूल लिए हैं और करीब 70 रुपए और वसूलने बाकी हैं.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने नर्सिंग भर्ती के मानकों में बदलाव के दिए निर्देश
इसको लेकर आने वाले समय में यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि लोगों ने बैंक से होम लोन, व्यक्तिगत लोन, कृषि लोन, मत्स्य पालन आदि के लिए लोन लिया था. लेकिन समय अवधि बीतने के बाद भी लोगों की ओर से लोन चुकता नहीं किया जा रहा है. अब उनकी ओर से ऐसे लोगों से रिकवरी की जा रही है और आने वाले समय में यह रिकवरी का अभियान जारी रहेगा.