ETV Bharat / state

धारी देवी में सड़क को लेकर हुआ विवाद, प्रशासन से ग्रामीणों ने लगाई गुहार - Villagers protested in Pauri

धारी देवी मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क को लेकर विवाद हो गया है. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रशासन पर रोजगार को प्रभावित करने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 3:15 PM IST

Updated : May 12, 2023, 5:31 PM IST

धारी देवी में सड़क को लेकर हुआ विवाद

पौड़ी: धारी देवी मंदिर को जाने वाली सड़क को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल प्रशासन द्वारा इस कच्चे मोटर मार्ग को इन दिनों बंद कर दिया गया है. जिससे धारी देवी मंदिर परिसर में पूजा सामग्री बेचने वालों और ढाबा संचालकों ने अपनी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने प्रशासन पर रोजगार को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से वाहनों के ना आने से उनके यहां प्रसाद लेने वाले श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं. जिससे उनके सामने परिवार का भरण-पोषण करने का संकट उत्पन्न हो गया है. सड़क के शुरू ना होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन को बच्चों सहित भूख हड़ताल करने तक की चेतावनी दी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन ने समक्ष अपना विरोध भी जाहिर किया है.

स्थानीय व्यापारी सोनू धारी का कहना है कि सालों से धारी देवी को जाने वाली सड़क का प्रयोग श्रद्धालु किया करते थे. जिन लोगों के वाहन होते हैं वो सीधे अपने वाहनों के जरिए मंदिर तक पहुंचते थे. जिससे उनका रोजगार चलता था, लेकिन अब प्रशासन ने इन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिससे उनके रोजगार पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ रहा है, लेकिन जब किसी वीआईपी को मंदिर में आना होता है, तो वे इसी मार्ग का उपयोग करते है. उनके लिए कोई प्रतिबंद नहीं लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून और मसूरी में पर्यटन को लगेंगे पंख, इको पार्क और पार्किंग को लेकर कवायद तेज

स्थानीय निवासी सुरेंद्र ने बताया कि मंदिर में 20 से 25 दुकानें हैं, जो इन्हीं वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के जरिए चलती हैं, लेकिन अब वाहनों के ना आने से रोजगार पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ रहा है. वही श्रीनगर तहसील के तहसीलदार हरीश जोशी का कहना है कि मोटर मार्ग का निर्माण किस एजेंसी ने करवाया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मार्ग के संचालन के बारे में फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चारधाम रूट पर ऑल वेदर रोड के लिए मुसीबत बन रहे हैं ओवर हैंगिंग रॉक मॉस, जियोलॉजिस्ट से जानें वजह

धारी देवी में सड़क को लेकर हुआ विवाद

पौड़ी: धारी देवी मंदिर को जाने वाली सड़क को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल प्रशासन द्वारा इस कच्चे मोटर मार्ग को इन दिनों बंद कर दिया गया है. जिससे धारी देवी मंदिर परिसर में पूजा सामग्री बेचने वालों और ढाबा संचालकों ने अपनी आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने प्रशासन पर रोजगार को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से वाहनों के ना आने से उनके यहां प्रसाद लेने वाले श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं. जिससे उनके सामने परिवार का भरण-पोषण करने का संकट उत्पन्न हो गया है. सड़क के शुरू ना होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन को बच्चों सहित भूख हड़ताल करने तक की चेतावनी दी है. इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन ने समक्ष अपना विरोध भी जाहिर किया है.

स्थानीय व्यापारी सोनू धारी का कहना है कि सालों से धारी देवी को जाने वाली सड़क का प्रयोग श्रद्धालु किया करते थे. जिन लोगों के वाहन होते हैं वो सीधे अपने वाहनों के जरिए मंदिर तक पहुंचते थे. जिससे उनका रोजगार चलता था, लेकिन अब प्रशासन ने इन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिससे उनके रोजगार पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ रहा है, लेकिन जब किसी वीआईपी को मंदिर में आना होता है, तो वे इसी मार्ग का उपयोग करते है. उनके लिए कोई प्रतिबंद नहीं लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून और मसूरी में पर्यटन को लगेंगे पंख, इको पार्क और पार्किंग को लेकर कवायद तेज

स्थानीय निवासी सुरेंद्र ने बताया कि मंदिर में 20 से 25 दुकानें हैं, जो इन्हीं वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के जरिए चलती हैं, लेकिन अब वाहनों के ना आने से रोजगार पर बुरी तरह से प्रभाव पड़ रहा है. वही श्रीनगर तहसील के तहसीलदार हरीश जोशी का कहना है कि मोटर मार्ग का निर्माण किस एजेंसी ने करवाया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मार्ग के संचालन के बारे में फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चारधाम रूट पर ऑल वेदर रोड के लिए मुसीबत बन रहे हैं ओवर हैंगिंग रॉक मॉस, जियोलॉजिस्ट से जानें वजह

Last Updated : May 12, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.