ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने बीजेपी को बताया जुमलों की सरकार - uttarakhand political news

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत अपने दो सप्ताह के प्रवास में गढ़वाल पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

भाजपा पर साधा निशाना
भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:09 AM IST

श्रीनगर: कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत अपने दो सप्ताह के प्रवास में गढ़वाल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र की हर विधनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि वे पिछले दो दिन से रुद्रप्रयाग और चमोली दौरे पर थे. अब वह टिहरी, घनसाली, कोटद्वार, पौड़ी विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलों की सरकार हैं. केंद्र की भाजपा सरकार जहां ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को अपनी सौगात बताती है. लेकिन ये सत्य नहीं है. कांग्रेस सरकार के समय रेलवे मंत्री ऐके एंटोनी ने ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था. साथ में चारधाम यात्रा रूट भी कांग्रेस सरकार की देन है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता को ये बाते घर-घर जाकर बतानी है, जिससे भाजपा की असलियत लोगों के सामने आ सके.

कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत ने भाजपा पर साधा निशाना

पढ़ें: विवादों में उत्तरकाशी जिला पंचायत, सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पोस्टर बैनर की सरकार है. प्रदेश में अगर दो किलो राशन भी आम आदमी को दिया जा रहा है तो उसमें भी मुख्यमंत्री का फोटो चस्पा कर दिया जा रहा है. रोजगार के नाम पर पढ़े-लिखे युवा मनरेगा में काम कर रहे हैं. कोरोना के समय लोग दवाओं के लिए इधर-उधर भटकते रहे थे, ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि इस सरकार की करनी और कथनी में कितना अंतर है. उन्होंने कहा कि जनता इन्हें 2022 के चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी. भाइयों-बहनों वाला जाल इस बार नहीं चलेगा.

श्रीनगर: कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत अपने दो सप्ताह के प्रवास में गढ़वाल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र की हर विधनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि वे पिछले दो दिन से रुद्रप्रयाग और चमोली दौरे पर थे. अब वह टिहरी, घनसाली, कोटद्वार, पौड़ी विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलों की सरकार हैं. केंद्र की भाजपा सरकार जहां ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को अपनी सौगात बताती है. लेकिन ये सत्य नहीं है. कांग्रेस सरकार के समय रेलवे मंत्री ऐके एंटोनी ने ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था. साथ में चारधाम यात्रा रूट भी कांग्रेस सरकार की देन है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता को ये बाते घर-घर जाकर बतानी है, जिससे भाजपा की असलियत लोगों के सामने आ सके.

कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत ने भाजपा पर साधा निशाना

पढ़ें: विवादों में उत्तरकाशी जिला पंचायत, सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पोस्टर बैनर की सरकार है. प्रदेश में अगर दो किलो राशन भी आम आदमी को दिया जा रहा है तो उसमें भी मुख्यमंत्री का फोटो चस्पा कर दिया जा रहा है. रोजगार के नाम पर पढ़े-लिखे युवा मनरेगा में काम कर रहे हैं. कोरोना के समय लोग दवाओं के लिए इधर-उधर भटकते रहे थे, ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि इस सरकार की करनी और कथनी में कितना अंतर है. उन्होंने कहा कि जनता इन्हें 2022 के चुनाव में सबक जरूर सिखाएगी. भाइयों-बहनों वाला जाल इस बार नहीं चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.