ETV Bharat / state

पौड़ी विधायक मुकेश कोली चुनाव प्रचार से गायब, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा - Congress candidate Naval Kishor attacks BJP

पौड़ी विधायक मुकेश कोली को बीजेपी ने इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया है. जिसके बाद से ही कोली चुनाव प्रचार से गायब दिख रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस भाजपा पर निशाना साधा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि मुकेश कोली ने 5 सालों में कोई कार्य नहीं किया. इसलिए उनकी पार्टी ही उनसे पल्ला झाड़ रही है.

congress targets bjp
मुकेश कोली चुनाव प्रचार से गायब
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 6:57 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन बीजेपी विधायक मुकेश कोली टिकट कटने के बाद से भी चुनाव प्रचार अभियान से नदारद दिख रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस को बैठे बिठाये भाजपा को घेरने का मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पौड़ी विधायक ने अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया, जिसके चलते उनकी ही पार्टी वाले ने उनसे पल्ला झाड़ रहे हैं.

पौड़ी में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और यूकेडी सहित निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, लेकिन पौड़ी से मौजूदा विधायक मुकेश कोली विधानसभा में कही भी नजर नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर अब राजनीतिक दलों ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. गौरतलब है कि जब से पौड़ी विधायक मुकेश कोली का टिकट कटा है. वह पौड़ी विधानसभा से गायब चल रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी विधायक के क्षेत्र से लापता होने को मुद्दा बना दिया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी नेक और अच्छे हैं तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं लिया?- राहुल

कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर का कहना है कि पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने पिछले 5 सालों में एक भी विकास कार्य नहीं किया. विधायक पर उनकी ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कमीशनखोरी का आरोप भी लगाया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी विधायक का कई गांवों में विरोध हुआ.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हार के डर से विधायक पौड़ी का टिकट काटा है. अगर विधायक मुकेश कोली ने पौड़ी विधानसभा में एक भी विकास कार्य किया होता तो वह आज पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आते. विधायक के पौड़ी से गायब रहने से साफ पता चलता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं किया. जिसके चलते वह चुनाव में जनता को अपना मुंह नहीं दिखा पा रहे हैं. वहीं, पार्टी भी हार के डर से विधायक को प्रचार में नहीं बुला रही है.

पौड़ी: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन बीजेपी विधायक मुकेश कोली टिकट कटने के बाद से भी चुनाव प्रचार अभियान से नदारद दिख रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस को बैठे बिठाये भाजपा को घेरने का मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पौड़ी विधायक ने अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया, जिसके चलते उनकी ही पार्टी वाले ने उनसे पल्ला झाड़ रहे हैं.

पौड़ी में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और यूकेडी सहित निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, लेकिन पौड़ी से मौजूदा विधायक मुकेश कोली विधानसभा में कही भी नजर नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर अब राजनीतिक दलों ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. गौरतलब है कि जब से पौड़ी विधायक मुकेश कोली का टिकट कटा है. वह पौड़ी विधानसभा से गायब चल रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी विधायक के क्षेत्र से लापता होने को मुद्दा बना दिया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी नेक और अच्छे हैं तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं लिया?- राहुल

कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर का कहना है कि पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने पिछले 5 सालों में एक भी विकास कार्य नहीं किया. विधायक पर उनकी ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कमीशनखोरी का आरोप भी लगाया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी विधायक का कई गांवों में विरोध हुआ.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हार के डर से विधायक पौड़ी का टिकट काटा है. अगर विधायक मुकेश कोली ने पौड़ी विधानसभा में एक भी विकास कार्य किया होता तो वह आज पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आते. विधायक के पौड़ी से गायब रहने से साफ पता चलता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं किया. जिसके चलते वह चुनाव में जनता को अपना मुंह नहीं दिखा पा रहे हैं. वहीं, पार्टी भी हार के डर से विधायक को प्रचार में नहीं बुला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.