पौड़ी/श्रीनगर: कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को एकजुट करने में जुटी है. वहीं, इस दौरान कांग्रेस, राज्य सरकार की विफलताओं को भी जनता के बीच ले जाने की कोशिश में लगी हुई है. यही कारण है कि इन दिनों उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चार दिवसीय गढ़वाल दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. मंगलवार को प्रीतम सिंह पौड़ी और श्रीनगर पहुंचे थे.
कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां
पौड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रीतम सिंह का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य बस अड्डे पास प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना भी दिया. इसके बाद रोड शो भी निकाला, लेकिन इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना गाइडलाइन का ध्यान नहीं रखा. रोड शो और धरने के दौरान न तो किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और नहीं मास्क लगा रखा था. रोड शो में करीब 100 से ज्यादा कांग्रेसी मौजूद थे.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम पहुंचे यूपी CM योगी और सीएम त्रिवेंद्र, मंदिर में की पूजा-अर्चना
हालांकि, जब इस बारे में प्रीतम सिंह से सवाल किया गया तो वे बीजेपी सरकार पर ही बरस पड़े. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर पांच मुकदमा दर्ज हो चुके हैं. पीएम मोदी जब बिहार में रैली कर रहे थे, तब वहां भी लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. कांग्रेस हमेशा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरेंगी. सरकार चाहे जितने मुकदमे दर्ज करा ले.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर साधा निशाना कहा कि प्रदेश की साथ छलावा किया है. त्रिवेंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जो आजतक पूरा नहीं हो पाया. इस सरकार के कार्यकाल में युवाओं से लेकर किसान तक परेशान है. भू-माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने भू-अध्यादेश समाप्त कर दिया है. जिसका खामियाजा मासूम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. धीरे-धीरे भू-माफिया उत्तराखंड में पैर पसारने लगे हैं. 2022 का चुनाव जनता के हित में लड़ा जाएगा और जीतने के बाद प्रदेश में बदलाव किया जाएगा.
सीएम त्रिवेंद्र से की इस्तीफे की मांग
पौड़ी के बाद प्रीतम सिंह श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के गंभीर आरोप लगे हैं. इसीलिए नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. उनकी अगुवाई में चलने वाली सरकार भी कठघरे में है. उनके मंत्री हरक सिंह रावत और रेखा आर्य पर भी आरोप लग रहे हैं. बीजेपी विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगा है. आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सरकार उसे बचाने का काम कर रही है. प्रदेश का डबल इंजन पटरी से उतर चुका है. प्रीतम सिंह ने श्रीनगर में जीएमवीएन गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2022 के चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए.