श्रीनगर: उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कमेटी के पूर्व प्रदेश महामंत्री तामेश्वर आर्य ने पौड़ी विधानसभा सीट (Pauri assembly seat) से अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने पार्टी हाईकमान से आगामी उत्तराखंड चुनाव 2022 (Uttarakhand Election 2022) के लिए टिकट मांगा है. हालांकि उन्होंने दूसरे दावेदारों पर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि वे दूसरे प्रत्याशियों की तरह टिकट के लिए देहरादून और दिल्ली के चक्कर नहीं लगाएंगे.
गुरुवार तामेश्वर आर्य श्रीनगर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे वह शुरू से ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं. हर बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने का काम किया हैं. इसलिए वह 2022 विधानसभा में भी दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह दूसरे प्रत्याशियों की तरह टिकट पाने के लिए बड़े नेता के दरवाजे में न तो खड़े रहेंगे और न ही दिल्ली-देहरादून के चक्कर लगाएंगे.
पढ़ें- बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जारी, घोषणा पत्र पर हो रही चर्चा
उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनको पौड़ी की जनता का सेवा का मौका मिलेगा तो वो बखूबी इस कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. वे पहले से ही पौड़ी विधानसभा के लोगों की सेवा करते आये हैं और आगे भी करेंगे.