पौड़ी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा (Congress leader Pradeep Tamta) ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात कर दिवंगत बेटी के निधन पर शोक जताया. बुधवार को पूर्व सांसद टम्टा पौड़ी ब्लाक के डोभश्रीकोट स्थित अंकिता भंडारी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने हत्याकांड के आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाने की पैरवी की और अंकिता को न्याय दिलाए जाने के लिए हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया.
बुधवार को पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने अंकिता भंडारी के घर जाकर अंकिता के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने देवभूमि की बेटी के साथ हुए हत्याकांड पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है. वहीं उन्होंने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया.
पढ़ें- आरोपियों की राह में 'पुष्प' बने कांटे, मिलिए उस शख्स से जिसकी मदद से खुला अंकिता मर्डर केस
इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में शामिल सफेदपोश वीआईपी के नाम भी जल्द उजागर किया जाना चाहिए. इस दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने के साथ ही दिवंगत बेटी को न्याय दिलाने की मांग की. पूर्व राज्यसभा सांसद टम्टा ने कहा कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलने चाहिए, जिससे बेटियों की असमत और उनकी रक्षा के लिए उत्तराखंड राज्य पूरे देश के लिए एक नजीर बन सके.