श्रीनगर/कोटद्वार: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी दलों में अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इसी क्रम में आज पौड़ी और लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना प्रचार-प्रसार किया और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. जहां पौड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने श्रीनगर नगर पालिका क्षेत्र के अंदर पड़ने वाले उफल्डा वार्ड में डोर टू डोर जनसपंर्क किया. वहीं, लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं रावत ने अपने क्षेत्र जनसंपर्क किया.
पौड़ी सीट के उफल्डा वार्ड में जनसपंर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने भी कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उफल्डा में एक छोटी सभा का भी आयोजन किया गया. इस दौरान नवल किशोर ने कहा कि पिछले 5 साल में पौड़ी की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. विकास के नाम पर पौड़ी विधानसभा में एक ईंट तक नहीं लगाई गई है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवारी ने कहा कि ये वही भाजपा सरकार है, जिसने श्रीनगर नगरपालिका क्षेत्र में लोकतंत्र की हत्या की है. यहां विकास कर रही नगर पालिका को हटाते हुए जबदस्ती नगर निगम बनाया गया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार ग्रामीण: AAP प्रत्याशी नरेश शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान मनाया जन्मदिन
हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर नगरपालिका को बहाल किया गया है, जो भाजपा सरकार के मुंह पर तमाचा है. भारतीय जनता पार्टी मात्र धर्म की राजनीति करती है, विकास से इसका कोई लेना देना नहीं है. वहीं, नवल किशोर ने एक बार फिर भाजपा के वर्तमान विधायक मुकेश कोहली पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ अपने लोगों को पौड़ी में लाभ पहुंचाने का कार्य किया. आज भी पौड़ी का बस अड्डा लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है.
वहीं, लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं रावत ने भी आज खुटिया, पिपली, भोन व बमेड़ी गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान अनुकृति ने कहा कि वह इस क्षेत्र की बेटी हैं और लैंसडाउन का विकास करने के लिए राजनीति में आई हैं. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने लैंसडाउन की जनता को छलने का काम किया है, जो अब नहीं होगा.