पौड़ी: जिले के 15 विकास खंडों की सभी पंचायतों में ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों को बेहतर बनाने के सुझाव दिए. वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत को बेहतर बनाने के लिए ग्राम प्रधानों की भूमिका काफी अहम होती है.
जिलाधिकारी ने बताया कि पौड़ी के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका समापन आज हो गया है. उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि सभी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ें, जिससे पहाड़ से हो रहे पलायन को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: सीएम तीरथ ने टूरिज्म प्लान तैयार करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं, डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को बेहतर बनाने के लिए और यहां पर गुणवत्ता के साथ काम करने के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले निर्माण कार्यों को बेहतर और गुणवत्ता के साथ आकर्षक बनाया जाय, जिससे गांव स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित हो सके और अन्य ग्राम पंचायतों उनसे प्रेरणा ले सकें.