श्रीनगर : जीएनटीआई मैदान में होने वाले सरस मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस पूरे पांडाल में 150 से ज्यादा स्टॉल लागए गए है. जिसमें देश के 25 राज्यों के स्वंय सहायता समूह अपने उत्पाद विक्रय करेंगे. वहीं, मेले का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. साथ ही 2 घंटे तक लोगों के साथ समय बिताएंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाद अब उत्तराखंड पर 'आप' की नजर, जल्द होगा संगठन का विस्तार
बता दें कि श्रीनगर में सरस मेले के तैयारियां हो चुकी हैं. इसके मुख्य पंडाल को पहाड़ी संस्कृति से बनाया गया है. मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 3 बजे से 5 बजे तक का है. 10 दिनों तक चलने वाले इस मेले में रोजाना शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. जिसमें पड़ोसी देश नेपाल सहित राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, आसोम व गुजरात के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
ये भी पढ़ें: शादाब शम्स को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, बनाए गए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष
पौड़ी के मुख्यविकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन की तहत सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में सुबह के समय महिला मंगल दलों के कार्यकम होंगे. जबकि शाम को गढ़वाली व कुमाउंनी सहित नेपाली व भारत के अन्य राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.