पौड़ी: जिला पंचायत पौड़ी की ओर से करवाए गए निर्माण कार्यों में लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं. एक बार फिर सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में कुछ गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. शिकायतकर्ता ने जिला पंचायत के भ्रष्टाचारों से सम्बंधित मामलों के पूरे कागजात आयुक्त गढ़वाल के समक्ष रखे हैं.
शिकायतकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया है कि जिला पंचायत द्वारा करवाये गए निर्माण कार्यों में काफी गड़बड़ी है. जिसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलीभगत से पूरे घोटाले को अंजाम दिया. वहीं अब मामले में गढ़वाल आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं
यह भी पढें: हल्द्वानी: प्रशासन ने हाईवे निर्माणदायी संस्था पर से वसूला जुर्माना, दिए ये सख्त निर्देश
मामले में गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से उन्हें जिला पंचायत में हुए निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. जिस पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की जाएगी. इसमें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ कोषागार के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.