श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक महीने का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में पौड़ी विधानसभा सीट से उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद ने अपनी दावेदारी पेश की है. इस दौरान उन्होंने अपने आप को पौड़ी विधानसभा सीट से टिकट का पक्का दावेदार माना है.
पौड़ी में पत्रकारों से वार्ता करने हुए कहा कि वे लंबे समय से कलाकारी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और वह बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका भी निभाते आ रहे हैं. जिसका फायदा पार्टी को और उन्हें चुनाव में मिलेगा.
घनानंद ने कहा कि वे पहले भी पौड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. उस समय बहुत कम अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार जनता उनके साथ है. वह जनता की सेवा विधायक बनकर करना चाहते हैं. अगर हाईकमान उन पर विश्वास जताता है और उन्हें टिकट देता है तो पौड़ी विधानसभा सीट एक बार फिर से बीजेपी की झोली में डालने में वह कामयाब होंगे.
पढ़ें: हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव
बता दें कि, इन दिनों भाजपा की हाईपावर कमेटी विधानसभा वार कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रही है. कार्यकर्ता अपने उमीदवार के नाम का वोट डालकर अपनी राय पार्टी के सामने रख रहे हैं.
कौन हैं घनानंद 'घन्ना'? : घनानंद घन्ना उत्तराखंड के एक जानेमाने हास्य कलाकार हैं. इनका जन्म 1953 में हुआ. घनानंद घन्ना भाई के नाम से प्रसिद्ध हैं. इनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी से हुई. घन्ना भाई ने अपनी कलाकारी का सफर 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया. 1974 में घनानंद ने रेडियो और फिर बाद में दूरदर्शन पर कार्यक्रम दिए. इन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. इन फिल्मों में घरजवें, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, जीतू बगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि खासी पसंद की गईं. इसके अलावा घनानंद ने घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज में भी बेहतरीन अभिनय किया.