कोटद्वार: डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, गुरुवार से कॉलेज में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी. 5 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी व 6 सितंबर को नाम वापसी का समय तय किया गया है.
यह भी पढ़ें: गिरती GDP पर हरीश रावत ने केंद्र सरकार को घेरा, PM मोदी की नीतियों को बताया जिम्मेदार
बता दें कि 7 सितंबर को आम सभा की बैठक होनी है. 9 सितंबर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक मतदान जारी रहेगा. मतदान और मतगणना के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं. महाविद्यालय में लगभग 3500 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे जिसमें 60 प्रतिशत छात्राएं व 40 प्रतिशत छात्र शामिल हैं.
इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव पर जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य डॉ सोहन लाल भट्ट ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शासन के निर्देशानुसार व विश्वविद्यालय के आदेशों पर महाविद्यालय कोटद्वार में 9 सितंबर को चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें: नकली दूध फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद खाद्य विभाग सतर्क, दून डेयरी से लिए सैंपल
वहीं, सभी नामाकंन पत्रों की जांच के बाद सूची नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी. साथ ही चुनाव के संबंध में महाविद्यालय परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम, एडीएम कोटद्वार, एएसपी पौड़ी और समस्त थाना अध्यक्षों को पत्र भेज दिए गए हैं.