ETV Bharat / state

नयार वैली मेगा एडवेंचर फेस्टिवल का CM त्रिवेंद्र करेंगे उद्घाटन - पौड़ी में एडवेंचर फेस्टिवल

सतपुली क्षेत्र में 19 से 22 नवंबर तक नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

Nayar Valley Mega Adventure Festival news
नयार वैली मेगा एडवेंचर फेस्टिवल
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 9:21 PM IST

पौड़ी: कल से नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आगाज होने वाला है. जिसका उद्घाटन सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. पहली बार जिले में यह मेगा एडवेंचर फेस्टिवल होने वाला है. जिसमें 13 राज्यों से एयरस्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स, माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचेंगे.

बता दें कि सतपुली क्षेत्र में 19 से 22 नवंबर तक नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है. इस फेस्टिवल से पौड़ी को पर्यटन के मानचित्र में प्रमुख स्थान मिल पाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में तीन आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

वहीं, कुछ समय पूर्व एक पैराग्लाइडर ट्रायल के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया था. जिसकी कुछ समय बाद मौत भी हो गई थी. ऐसे में जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से सभी पायलट की सुरक्षा को देखते हुए उनका इंश्योरेंस करवा लिया है.

जिलाधिकारी गर्ब्याल कहना है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के अपने खतरे होते हैं. इस जानकारी सभी खिलाड़ियों को होती है. ऐसे में किसी आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिए मौके पर एसडीआरएफ और उत्तराखंड सरकार का इमरजेंसी हेलीकॉप्टर भी रखा गया है, ताकि कोई भी घटना होने पर घायल को जल्द-जल्द उपचार मुहैया करवाया जा सके.

पौड़ी: कल से नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आगाज होने वाला है. जिसका उद्घाटन सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. पहली बार जिले में यह मेगा एडवेंचर फेस्टिवल होने वाला है. जिसमें 13 राज्यों से एयरस्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स, माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचेंगे.

बता दें कि सतपुली क्षेत्र में 19 से 22 नवंबर तक नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है. इस फेस्टिवल से पौड़ी को पर्यटन के मानचित्र में प्रमुख स्थान मिल पाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में तीन आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

वहीं, कुछ समय पूर्व एक पैराग्लाइडर ट्रायल के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया था. जिसकी कुछ समय बाद मौत भी हो गई थी. ऐसे में जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से सभी पायलट की सुरक्षा को देखते हुए उनका इंश्योरेंस करवा लिया है.

जिलाधिकारी गर्ब्याल कहना है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के अपने खतरे होते हैं. इस जानकारी सभी खिलाड़ियों को होती है. ऐसे में किसी आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिए मौके पर एसडीआरएफ और उत्तराखंड सरकार का इमरजेंसी हेलीकॉप्टर भी रखा गया है, ताकि कोई भी घटना होने पर घायल को जल्द-जल्द उपचार मुहैया करवाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.