पौड़ी: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से विश्व भर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है, ऐसी संवेदनशील परिस्थिति में कर्मचारियों को सरकार के साथ खड़े रहना था.
उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर भी कर्मचारियों ने अपना हड़ताल जारी रखा, जो कि प्रदेश के लिए सही नहीं है. उन्होंने इसे हठधर्मिता बताया और कहा कि ये हठधर्मिता सही नहीं है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की हड़ताल को गलत ठहराया. बता दें कि पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है.
यह भी पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल, कुछ वादे हुए पूरे तो कुछ रह गए अधूरे
हड़ताल से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई आवश्यक सेवाएं भी ठप हैं. साथ ही हड़ताली कर्मचारी अन्य कर्मचारियों के काम में भी बाधा डाल रहे हैं.