पौड़ीः जिले में पर्यटकों को आकर्षित करने और जनता को सहूलियत देने के लिए सड़कों का सही होना भी जरूरी है, लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ससुराल कांडई जाने वाली सड़क डेढ़ साल बाद ही खराब होनी शुरू हो गई है. इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. इस सड़क पर हादसों को न्योता दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटिया सड़क निर्माण की पोल खुल गई है.
क्षेत्रीय निवासी त्रिलोक सिंह रावत का कहना है कि सड़क निर्माण के करीब एक से डेढ़ साल बाद से ही सड़क पर गड्ढे बनने शुरू हो गए थे. सड़क के हाल ऐसे हैं कि सड़क के पास बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए हैं, साथ ही बरसात के समय टूटे हुए पेड़ों को भी साफ करने के लिए कोई तैयार नहीं है.
पढ़ेंः DM ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, कहा- लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
त्रिलोक सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री के ससुराल जाने वाली सड़क के हाल ऐसे हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य सड़कों के हाल कितने बुरे होंगे? वे कहते हैं कि समय-समय पर जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई लेकिन विभागीय अधिकारियों की सुस्ताई के कारण काम नहीं बन पाया.
मामले में पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने बताया कि उन्होंने कुछ सड़कों का प्रस्ताव पीएमजीएसवाई को भेजा है, जैसे ही यह प्रस्ताव पारित होते हैं तो इन सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा.