ETV Bharat / state

केंद्रीय गढ़वाल विवि के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र होंगे प्रमोट, आदेश जारी - First semester students will be promoted in Garhwal University

केंद्रीय गढ़वाल विवि और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. इसका आदेश जारी हो गया है.

central-garhwal-university-first-semester-students-will-be-promoted
केंद्रीय गढ़वाल विवि. के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र होंगे प्रमोट
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:54 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. ये सुविधा सिर्फ विवि में पढ़ने वाले फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के लिए होगी. साथ में विवि से संबद्ध 170 सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालयों, संस्थानों में भी इसी तरह छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. विवि ने इस संबंध में आज आदेश जारी किए हैं.

जारी आदेश में कहा गया है कि एलएलबी और बीफार्मा के लिए ये आदेश लागू नहीं होगा. साथ में कोविड 19 के सामान्य होने पर विवि फर्स्ट सेमेस्टर में जल्द बेक पेपर भी आयोजित करेगा.

पढ़ें- UK Board Result 2021: CM धामी ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को दी बधाई

साथ में विवि ने सभी महाविद्यालयों को आदेश जारी किए हैं कि जिन कॉलेजों ने परीक्षा, प्रैक्टिकल, फील्ड वर्क, सेमिनार, प्रोजेक्ट के छात्रों के नंबर विवि को नहीं दिए वे जल्द नंबर भिजवायें. जिससे छात्रों के रिजल्ट जल्दी निकाले जा सकें.

पढ़ें- पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

विवि ने आदेश में कहा है कि अगर अंक भेजने में देरी हुई और परीक्षा परिणाम समय से न निकला तो उसकी जिम्मेदारी सम्बंधित महाविद्यालय की होगी. विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि आदेश की प्रतियां सभी कॉलेजों, संस्थानों को भिजवा दी गयी हैं. ये आदेश छात्रों के हितों को देखते हुए दिए गए हैं.

श्रीनगर: उत्तराखंड के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. ये सुविधा सिर्फ विवि में पढ़ने वाले फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के लिए होगी. साथ में विवि से संबद्ध 170 सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालयों, संस्थानों में भी इसी तरह छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. विवि ने इस संबंध में आज आदेश जारी किए हैं.

जारी आदेश में कहा गया है कि एलएलबी और बीफार्मा के लिए ये आदेश लागू नहीं होगा. साथ में कोविड 19 के सामान्य होने पर विवि फर्स्ट सेमेस्टर में जल्द बेक पेपर भी आयोजित करेगा.

पढ़ें- UK Board Result 2021: CM धामी ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को दी बधाई

साथ में विवि ने सभी महाविद्यालयों को आदेश जारी किए हैं कि जिन कॉलेजों ने परीक्षा, प्रैक्टिकल, फील्ड वर्क, सेमिनार, प्रोजेक्ट के छात्रों के नंबर विवि को नहीं दिए वे जल्द नंबर भिजवायें. जिससे छात्रों के रिजल्ट जल्दी निकाले जा सकें.

पढ़ें- पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

विवि ने आदेश में कहा है कि अगर अंक भेजने में देरी हुई और परीक्षा परिणाम समय से न निकला तो उसकी जिम्मेदारी सम्बंधित महाविद्यालय की होगी. विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि आदेश की प्रतियां सभी कॉलेजों, संस्थानों को भिजवा दी गयी हैं. ये आदेश छात्रों के हितों को देखते हुए दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.