पौड़ी: आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार के विकास के 4 साल 'बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम का आयोजित होना है, जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की ओर से विकास भवन में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पौड़ी जनपद के 6 विधानसभाओं के उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों के साथ बैठक की गई, जिसमें सभी लोगों को निर्देशित किया गया कि इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी लोग तैयारी पूरी कर लें.
वहीं, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने कहा कि आगामी 18 मार्च को प्रदेश सरकार की विकास के 4 साल 'बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जो कि पौड़ी की 6 विधानसभाओं में आयोजित होगा. इसको लेकर पौड़ी के विकास भवन सभागार में संबंधित उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी कर लें.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश पहुंचे राज्य मंत्री विनय रोहिला, कहा- 2022 में पूर्ण बहुमत से आएगी BJP
साथ ही इस कार्यक्रम में जिन-जिन वस्तुओं की आवश्यकता होनी है, उसके लिए रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए. साथ ही उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की भी पूरी जानकारी जुटा लें, ताकि जरूरत पड़ने पर आंकड़ों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दी जा सके. साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि स्वच्छता पर सभी लोग विशेष ध्यान दें. अपने-अपने विधानसभाओं में साफ-सफाई समय-समय पर होती रहनी चाहिए.