श्रीनगर: बेस अस्पताल परिसर में बाउंड्रीवाल बनाने को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष और कांग्रेस नेता प्रदीप तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: क्या हवा के जरिए फैलता है कोरोना वायरस?, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी जिले के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 बेस अस्पताल बनाया गया है. अस्पताल की सुरक्षा के लिए दीवार और सिर्फ एक एंट्री गेट बनाया जा रहा था. इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष और प्रदीप तिवारी निर्माण कार्य में रूकावट करने लगे. जिसके बाद वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.