श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की फर्जी मेल आईडी बनाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कुलपति ने इस कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है.
बता दें कि सितंबर माह में भी कुलपति फर्जी मेल आईडी बनाई गई थी, जिसके साइबर सेल जांच कर रही है. वहीं, एक बार फिर कुलसचिव की फर्जी मेल आईडी बनाई गई है. वॉयस चांसलर32 नाम से कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की फर्जी आईडी बनाकर विवि के अधिकारियों को मेल भेजी जा रही है.
पढ़ें- Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम रहेगा खुशनुमा, कुहासा कर सकता परेशान
विवि के कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही उन्होंने पुलिस से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है. इधर, कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि विवि की शिकायत को साइबर सेल भेजा जाएगा और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी.