ETV Bharat / state

पौड़ी: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में ग्राम प्रधान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज - Village head Pramod Rawat

जिला मुख्यालय की सदर तहसील के एक राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. राजस्व पुलिस ने मामले में आरोपी ग्राम प्रधान व सा‌थी के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 4:51 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय की सदर तहसील के राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में ग्राम प्रधान प्रमोद रावत व साथियों पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. मामले में राजस्व पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ दो केस दर्ज किए गए हैं. राजस्व पुलिस ने ग्राम प्रधान व उनके सा‌थियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपी ग्राम प्रधान प्रमोद रावत, साथी व उसकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग के घर में घुसकर मारपीट करने, चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है.

तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने बताया कि बीते 13 फरवरी को पौड़ी तहसील के एक राजस्व क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रमोद रावत व साथी ने गांव की ही एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता के पिता ने राजस्व प्रशासन को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी. आरोप है कि शिकायत को वापस लिए जाने का दबाव बनाने को लेकर आरोपी ग्राम प्रधान प्रमोद रावत अपने साथी के साथ विगत 2 मार्च की देर शाम पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मारपीट की और घर में तोड़फोड़ भी की थी. 3 मार्च को पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी पौड़ी से मामले की शिकायत की.

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने नायब तहसीलदार पौड़ी को जांच का आदेश देते हुए मामले में मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए थे. इस मामले में राजस्व पुलिस ने मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं. तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने बताया कि नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान व साथी के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- पौड़ी: ग्राम प्रधान पर मारपीट का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने बताया कि पीड़िता के घर पहुंच मारपीट की घटना पर आरोपी प्रधान व साथी पर मारपीट, चोट पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. तहसीलदार कोठियाल ने बताया कि मामले में राजस्व पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

पौड़ी: जिला मुख्यालय की सदर तहसील के राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में ग्राम प्रधान प्रमोद रावत व साथियों पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. मामले में राजस्व पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ दो केस दर्ज किए गए हैं. राजस्व पुलिस ने ग्राम प्रधान व उनके सा‌थियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपी ग्राम प्रधान प्रमोद रावत, साथी व उसकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग के घर में घुसकर मारपीट करने, चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है.

तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने बताया कि बीते 13 फरवरी को पौड़ी तहसील के एक राजस्व क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रमोद रावत व साथी ने गांव की ही एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता के पिता ने राजस्व प्रशासन को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी. आरोप है कि शिकायत को वापस लिए जाने का दबाव बनाने को लेकर आरोपी ग्राम प्रधान प्रमोद रावत अपने साथी के साथ विगत 2 मार्च की देर शाम पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मारपीट की और घर में तोड़फोड़ भी की थी. 3 मार्च को पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी पौड़ी से मामले की शिकायत की.

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने नायब तहसीलदार पौड़ी को जांच का आदेश देते हुए मामले में मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए थे. इस मामले में राजस्व पुलिस ने मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं. तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने बताया कि नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान व साथी के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी व पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- पौड़ी: ग्राम प्रधान पर मारपीट का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने बताया कि पीड़िता के घर पहुंच मारपीट की घटना पर आरोपी प्रधान व साथी पर मारपीट, चोट पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. तहसीलदार कोठियाल ने बताया कि मामले में राजस्व पुलिस जांच में जुट गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.