श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में स्थापित हार्ट केयर यूनिट से मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो गया है. यहां प्रत्येक दिन सरकार से अनुबंधित मेडिट्रिना अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर ओपीडी (वाह्यकालीन रोगी विभाग) में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. ओपीडी शुरू होने के बाद हृदय रोगियों की इको (इको कार्डियोग्राम) जांच यहीं होने लगी है.
अप्रैल में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बेस अस्पताल में हार्ट केयर ओपीडी शुरू करवाई थी. ओपीडी में सरकार के साथ पीपीपी मोड में कोरोनेशन अस्पताल में कार्डियोलॉजी यूनिट चला रहे मेडिट्रिना अस्पताल देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श दे रहे हैं.बेस अस्पताल के प्रिंसिपल के सीएमएस रावत ने बताया अस्पताल में पूर्व में सप्ताह में एक दिन कार्डियोलॉजी ओपीडी संचालित की जा रही थी. अब ओपीडी छह दिन चल रही है. एक माह में लगभग 390 मरीज यहां स्वास्थ्य परामर्श ले चुके हैं. कैथ लैब बनने के बाद यहां कार्डियक सर्जरी भी शुरू हो जाएगी. फिलहाल हृदय की जांच के लिए इको टेस्ट किए जा रहे हैं. बेस अस्पताल में 30 मई को हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट मरीजों की जांच और परामर्श देंगे.
अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे तिमारदारों ने कहा इससे पूर्व उन्हें हार्ट सम्बधि रोगों के ईलाज के लिए देहरादून, ऋषिकेष के चक्कर काटने पड़ते थे. अब श्रीनगर में ही उन्हें ईलाज मिल पा रहा है. ऐसे हालात में रोजमर्रा के खर्च भी बच रहे है.