ETV Bharat / state

श्रीनगर: अनियंत्रित होकर खोह नदी में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत, दो की तलाश जारी - खोह नदी में कार गिरने से 2 लोग लापता

मंगलवार देर शाम दुगड्डा के बीच खोह नदी में गिरी कार का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. कार में 5 लोग सवार थे.जिसमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं, अभी भी 2 लोग लापता चल रहे हैं, जिनकी खोज की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Jul 12, 2023, 10:26 AM IST

श्रीनगर: दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आ रही एक कार मंगलवार देर शाम सड़क पर कीचड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में गिर गई. कार में पांच लोग सवार थे. जिसमें से 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो अन्य लोग लापता चल रहे हैं. वहीं, पुलिस ने एक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

car fell into the Khoh river due to mud
कीचड़ होने के कारण खोह नदी में गिरी कार

हादसे में बिजनौर निवासी गुलशेर (31) कार से छिटक गया. वह घायल अवस्था में किसी तरह सड़क तक पहुंचा और दूसरे वाहनों को रोककर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां नदी में बने टापू में एक व्यक्ति फंसा था. जिसे बचाने के लिए नदी में रस्से डाले गए रस्सों की मदद से मुसराफ़ को सड़क तक लाया गया. अभी कार सवार दो अन्य लोग लापता चल रहे हैं, जबकि व्यक्ति का पुलिस को शव बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा के ज्योली में कार खाई में गिरी, शिक्षक की मौत, दो महिलाएं घायल

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि घटना में दो व्यक्ति बचा लिए गए हैं, जबकि आज सुबह ही एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दो अन्य व्यक्ति लापता चल रहे हैं, जिनकी खोज की जा रही है. सभी लोग यूपी बीजनोर के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, MP के चार लोगों की मौत, सात घायल

श्रीनगर: दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आ रही एक कार मंगलवार देर शाम सड़क पर कीचड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में गिर गई. कार में पांच लोग सवार थे. जिसमें से 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो अन्य लोग लापता चल रहे हैं. वहीं, पुलिस ने एक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

car fell into the Khoh river due to mud
कीचड़ होने के कारण खोह नदी में गिरी कार

हादसे में बिजनौर निवासी गुलशेर (31) कार से छिटक गया. वह घायल अवस्था में किसी तरह सड़क तक पहुंचा और दूसरे वाहनों को रोककर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां नदी में बने टापू में एक व्यक्ति फंसा था. जिसे बचाने के लिए नदी में रस्से डाले गए रस्सों की मदद से मुसराफ़ को सड़क तक लाया गया. अभी कार सवार दो अन्य लोग लापता चल रहे हैं, जबकि व्यक्ति का पुलिस को शव बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा के ज्योली में कार खाई में गिरी, शिक्षक की मौत, दो महिलाएं घायल

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि घटना में दो व्यक्ति बचा लिए गए हैं, जबकि आज सुबह ही एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दो अन्य व्यक्ति लापता चल रहे हैं, जिनकी खोज की जा रही है. सभी लोग यूपी बीजनोर के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, MP के चार लोगों की मौत, सात घायल

Last Updated : Jul 12, 2023, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.