श्रीनगर: पौड़ी जनपद के धुमाकोट कोतवाली के शंकरपुर इलाके में बरातियों से भरी एक टेंपो ट्रैवल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के शंकरपुर इलाके में एक बारात की टेंपो ट्रैवल वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त वाहन में सवार बारातियों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि वाहन में दूल्हा-दुल्हन भी सवार थे. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल लोगों को आनन-फानन में 108 की मदद से रामनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि नंदग्राम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से संजय नामक युवक की बारात गुरुवार को पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के अदालीखाल के पाल्सी गांव में पहुंची थी. वाहन में चालक सहित 21 बाराती शामिल थे. शुक्रवार को यह बारात की टेंपो ट्रैवल दुल्हन को लेकर वापस गाजियाबाद जा रही थी. इसी बीच शंकरपुर के समीप अचानक अनियंत्रित होकर वाहन एक गहरी खाई में गिर गई.
पढ़ें- रुड़की में मेडिकल स्टोर संचालक की गंगनहर में गिरने से मौत
हादसे में दूल्हा संजय व दुल्हन रेनू समेत सभी लोग घायल हो गए. जिनका रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि वाहन में दुल्हन के दो भाई भी सवार थे, वह भी घायल हो गए. मृतकों में दो महिलाएं समेत एक पुरुष शामिल हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.