ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर पलटी महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस, 11 लोग गंभीर रूप से घायल

महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों को लेकर निकली एक बस कीर्तिनगर के पास पलट गई. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए. घायलों में 10 लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. जबकि, एक युवक हल्द्वानी का निवासी है. सभी घायलों का इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है.

Bus Accident in Srinagar
महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस पलटी
author img

By

Published : May 25, 2023, 7:32 PM IST

श्रीनगरः ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. जिसमें 11 तीर्थ यात्री घायल हो गए. जिन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है. बस में महाराष्ट्र की तीर्थ यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बस रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र की तीर्थ यात्रियों को लेकर एक बस संख्या UK 19 PA 2121 रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी. तभी ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कीर्तिनगर के लक्षमोली के पास मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 11 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

Bus Accident in Srinagar
महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस पलटी.
ये भी पढ़ेंः बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर दरकी चट्टान, चपेट में आए दो वाहन, केदारनाथ में बर्फबारी जारी
Bus Accident in Srinagar
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बस एक्सीडेंट.

बताया जा रहा है कि बस में 28 लोग सवार थे. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. उधर, डॉक्टरों की देख रेख में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. बस में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो चारधाम की यात्रा पर आए हुए थे. जो यात्रा पूरी कर अपने गृह राज्य महाराष्ट्र के लिए लौट रहे थे.

Bus Accident in Srinagar
बस हादसे में 11 लोग घायल.

घायलों की सूची-

  1. लव कुमार (उम्र 64 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  2. प्रभा (उम्र 46 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  3. अंजलि (उम्र 45 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  4. मेला कुरी (उम्र 58 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  5. सरस्वती टूपीकर (उम्र 55 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  6. शोभा (उम्र 40 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  7. सुदरा (उम्र 55 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  8. सुधीर अरसुर )उम्र 45 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  9. गजानंद (उम्र 42 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  10. चंचल (उम्र 65 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  11. पारस बिष्ट (उम्र 25 वर्ष), निवासी- कालाढूंगी, हल्द्वानी (उत्तराखंड)

कीर्तिनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई धनराज बिष्ट ने बताया कि बस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं. बस में 28 लोग सवार थे. घायलों का इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट में किया जा रहा है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि हादसे की वजह क्या थी?

श्रीनगरः ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. जिसमें 11 तीर्थ यात्री घायल हो गए. जिन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है. बस में महाराष्ट्र की तीर्थ यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बस रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र की तीर्थ यात्रियों को लेकर एक बस संख्या UK 19 PA 2121 रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी. तभी ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कीर्तिनगर के लक्षमोली के पास मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 11 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

Bus Accident in Srinagar
महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी बस पलटी.
ये भी पढ़ेंः बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर दरकी चट्टान, चपेट में आए दो वाहन, केदारनाथ में बर्फबारी जारी
Bus Accident in Srinagar
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बस एक्सीडेंट.

बताया जा रहा है कि बस में 28 लोग सवार थे. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. उधर, डॉक्टरों की देख रेख में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. बस में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो चारधाम की यात्रा पर आए हुए थे. जो यात्रा पूरी कर अपने गृह राज्य महाराष्ट्र के लिए लौट रहे थे.

Bus Accident in Srinagar
बस हादसे में 11 लोग घायल.

घायलों की सूची-

  1. लव कुमार (उम्र 64 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  2. प्रभा (उम्र 46 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  3. अंजलि (उम्र 45 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  4. मेला कुरी (उम्र 58 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  5. सरस्वती टूपीकर (उम्र 55 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  6. शोभा (उम्र 40 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  7. सुदरा (उम्र 55 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  8. सुधीर अरसुर )उम्र 45 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  9. गजानंद (उम्र 42 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  10. चंचल (उम्र 65 वर्ष), निवासी- सांगली, महाराष्ट्र
  11. पारस बिष्ट (उम्र 25 वर्ष), निवासी- कालाढूंगी, हल्द्वानी (उत्तराखंड)

कीर्तिनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई धनराज बिष्ट ने बताया कि बस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं. बस में 28 लोग सवार थे. घायलों का इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट में किया जा रहा है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि हादसे की वजह क्या थी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.