कोटद्वार: नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 534/119 पर शनिवार को कुल्हाड़ बैंड के पास यात्रियों से भरी जीएमओ की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में 3 यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय सतपुली ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया.
बता दें कि कोटद्वार से सतपुली की ओर जा रही जीएमओ की बस दोपहर करीब 2 बजे कुल्हाड़ बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 21 यात्री सवार थे. जिनमें से तीन यात्री अमृता उनियाल, कुलदीप नेगी और मातवर सिंह को मामूली चोट आई.
ये भी पढ़े: अब CM त्रिवेंद्र संभालेंगे इन विभागों की जिम्मेदारी, पहले प्रकाश पंत के पास थी कमान
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय सतपुली पहुंचाया. जहां से यात्रियों को गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलट जाने से भारी जाम की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने राजमार्ग से जाम खुलवाया.