श्रीनगर: नगर पालिका की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर के विभिन्न विकास कार्यो और निर्माण को लेकर प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुए. नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति मिली है, जिन पर जल्द ही कार्य शुरू करवाए जाएंगे.
5 करोड़ रुपए के इन प्रस्तावों में सड़क, भूमिगत निकासी, रेलिंग और लाइट की व्यवस्था का कार्य किया जाना है. वहीं, भक्तयाना शहीद पार्क को को भव्य बनाने की कार्ययोजना भी तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत 3 करोड़ रुपए की लागत से झील, स्विमिंग पूल, ओपन जिम, स्केटिंग प्लेटफॉर्म, बच्चा पार्क, वॉकिंग ट्रैक, शौचालय और कैंटीन का निर्माण होना है. इसके अलावा 60 लाख रुपए की लागत से अलकनंदा नदी के तट पर पड़े कूड़े को भी हटाया जाएगा. साथ ही नगर पालिका की सीमा पर द्वार बनाया जाएगा, जिसका नाम समाज सेवी रणजीत सिंह भंडारी के नाम पर रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: फूलों से सजे ट्रैक्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन, किसान आंदोलन के लिए समर्पित की शादी
नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवारी ने बताया कि इन सभी प्रस्तावों को बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिली है, जिनका कार्य अति शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा. ये सभी कार्य श्रीनगर की विकास की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं.