ETV Bharat / state

भाजयुमो ने ममता बनर्जी का फूंका पुतला, पश्चिम बंगाल में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग - पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

श्रीनगर में भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुलता फूंका और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

srinagar news
भाजयुमो ने ममता का फूंका पुतला
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 6:09 PM IST

श्रीनगर: सोमवार को श्रीनगर के गोला बाजार में भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी के नेतृत्व में ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

भाजयुमो ने ममता का फूंका पुतला

बता दें कि, गोला बाजार में एकत्र हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के ऊपर तीखे प्रहार किए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, जिसके जवाब में बंगाल की जनता जल्द ही ममता सरकार को उखाड़ फेंकेगी. बंगाल में होने वाले चुनाव में भाजपा अपनी सरकार बनाकर ममता सरकार को धूल चटाएगी.

इसे भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा- बीजेपी

इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने कहा कि बंगाल में सरकार अराजक हो चुकी है. प्रचार करने पहुंचे राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को भी नहीं छोड़ा जा रहा तो अनुमान लगाया जा सकता है कि बंगाल में आम जनता का क्या हाल होगा? वहीं, बंगाल में प्रशासन सरकार की कठपुतली बन गया है और सरकार के इशारे पर काम कर रही कानून व्यवस्था भी धराशायी हो चुकी है.

श्रीनगर: सोमवार को श्रीनगर के गोला बाजार में भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी के नेतृत्व में ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

भाजयुमो ने ममता का फूंका पुतला

बता दें कि, गोला बाजार में एकत्र हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के ऊपर तीखे प्रहार किए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, जिसके जवाब में बंगाल की जनता जल्द ही ममता सरकार को उखाड़ फेंकेगी. बंगाल में होने वाले चुनाव में भाजपा अपनी सरकार बनाकर ममता सरकार को धूल चटाएगी.

इसे भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा- बीजेपी

इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने कहा कि बंगाल में सरकार अराजक हो चुकी है. प्रचार करने पहुंचे राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को भी नहीं छोड़ा जा रहा तो अनुमान लगाया जा सकता है कि बंगाल में आम जनता का क्या हाल होगा? वहीं, बंगाल में प्रशासन सरकार की कठपुतली बन गया है और सरकार के इशारे पर काम कर रही कानून व्यवस्था भी धराशायी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.