श्रीनगर: इस समय पूरा देश कोरेना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है. जिसमें फ्रंट फुट पर देश के डॉक्टर सबसे आगे हैं. वे अपनी जान की फिक्र न करते हुए मरीजों का इलाज और उनकी देख भाल कर रहे हैं. श्रीनगर के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के ऐसे ही डॉक्टरों का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मान किया.
कोविड 19 से लड़ रहे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी के डॉक्टरों व टेक्नीशियनों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया. इस दौरान डॉक्टरों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल भी रखा. बीजेपी नगर मंडल की इकाई ने कोरोना वॉरियर टीम को फूल माला पहना कर सम्मान किया. साथ ही हौसला अफजाई भी किया.
पढ़ें: बदरीनाथ से जुड़ी रोचक कहानी, कपाट खोलने को चार चाबियों की होती है जरूरत
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पेन्यूली ने अभी डॉक्टरों व टेक्नीशियनों का फूल माला पहना कर उनका उत्साहवर्धन किया. गिरीश पेन्यूली ने कहा कि डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ देश की सच्ची सेवा और मानव धर्म का पालन कर रहे हैं. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सभी स्टाफ का शुक्रिया अदा भी किया.
वहीं, बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी गंडेश भट्ट ने कहा कि श्रीनगर में कोरोना टेस्ट होने से प्रदेश के 22 लाख लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सीएम एस रावत व माइक्रोबायलॉजी विभाग के सभी लोग मौजूद रहे.